Friday, 31 October 2014

"National Unity Day" at GSSS bargodam

आज 31/10/2014 को रा०व०मा०वि० बारगोदाम  में एकता दिवस मनाया गया , इस कार्यक्रम मैं 250 बच्चों ने सभी अध्यापकों सहित भाग लिया Iसुबह प्रार्थना हुई व उसके बाद विद्यालय प्राचार्य श्री गुरमुख सिंह ने सर्वप्रथम बच्चों  को सरदार पटेल के बारे में जानकारी दी व विभिन्न अध्यापकों द्वारा भी बच्चों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन सम्बन्धी जानकारी दी गई, कि किस प्रकार सरदार पटेल ने भारतीय एकता व अखंण्डता में मत्वपूर्ण योगदान दिया इसमें राजनीति शास्त्र प्रवक्ता श्री राजबीर का भाषण प्रमुख था जिन्होंने विद्यार्थियों को सरदार पटेल के संघर्ष की विस्तृत जानकारी दी I एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे बच्चों ने लघु नाटक के द्वारा हिन्दु मुस्लिम सिख ईसाई की एकता का सन्देश दिया I बच्चों के भाषण हुए जिसमे बच्चों ने सरदार पटेल के बारे में सहपाठियों को अवगत करवाया I छटी कक्षा की अंजलि  का भाषण प्रमुख था तत्पश्चात सभी को एकता शपथ दिलवाई गई I कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ इसके बाद एकता दौड़ का आयोजन किया गया I