Saturday, 1 November 2014

Swachh Bharat Swachh Haryana at GSSS Bargodam

आज 01/11/2014 को रा०व०मा०वि० बारगोदाम  में सवच्छ भारत सवच्छ हरियाणा दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम में 200 बच्चों ने सभी अध्यापकों सहित भाग लिया I सुबह प्रार्थना हुई व उसके बाद बच्चों को साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया गया और अध्यापकों ने बच्चों को सवछता रैली के कार्यक्रम  से अवगत कराया l बच्चों ने विद्यालय परिसर की सफाई की l बच्चों ने गाव में  सवच्छता रैली निकाली जिसमे लगभग 200 प्रतिभागियों ने अध्यापकों  सहित  भाग लिया l रैली  में बच्चों ने मुख्यतः आस पास की साफ सफाई रखने, हाथ धोने व शौचालय के प्रयोग के नारे लगाये  व गाव वालों को शौचालय प्रयोग करने का महत्व समझाया l   अंत में बच्चों को मध्यान भोजन (मिड डे मील ) के बाद छुट्टी कर दी गई