सवच्छ भारत स्वच्छ हरियाणा कार्यक्रम की
निरंतरता में आज दिनांक 07/11/2014 को विद्यालय में
निबंध लेखन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया l विद्यालय परिसर में एस एम सी की मीटिंग का आयोजा किया गया जिसमे गाओ वालों को भी आमंत्रित किया गया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं
ने भी भाग लिया l इसमें सप्ताह भर किये गए कार्यों की समीक्षा की गई l सर्वप्रथम हिंदी के प्रवक्ता श्री अशोक कुमार ने स्वच्छ्ता पर स्वयं द्वारा लिखी एक कविता सुनाई एवं हरियाणा के मुख्या मंत्री व प्रधान मंत्री महोदय का स्वच्छ भारत स्वच्छ हरियाणा जैसे अभियान के लिए धन्यवाद किया l उन्हों ने बच्चों को साफ़ सफाई सम्बन्धी जानकारी दी व अभियान के दौरान किये गए कार्यों से सबको अवगत करवाया l इसके बाद गाओं के शिक्षाविद श्री गुरदयाल
सिंह ने अपने विचार रखे व सवछता को एक अभियान का रूप देने के लिए प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्या मंत्री श्री मदन लाल खट्टर की प्रशंसा
की सबसे अंत में सरपंच महोदया का भाषण हुआ जिसमे उन्हों ने बच्चों व गाओं वालों को साफ़ सफाई के प्रति इसी प्रकार से
सचेत रहने को कहाl स्वच्छ्ता सप्ताह के अंतिम
दिन बच्चों के लिए मध्यान भोजन (मिड डे मील) में पूरी चना और हलवा बनवाया गया l