सवच्छ भारत सवच्छ हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 05/11/2014 को रा० व० मा० वि० बाड़गोदाम में विद्यालय के प्रवेश द्वार के आस पास की सफाई बच्चों द्वारा की गई l विद्यालय की छत की सफाई की गई l इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर के पीछे की तरफ भी सफाई की गई l विद्यालय के पीछे, दायें व बाएं तीनो तरफ खेत हैं केवल विद्यालय का प्रवेश द्वार सड़क की तरफ है l सबसे पहले मुख्य द्वार की सफाई की गई व बाद में खेतों की तरफ से सफाई की गई l सफाई में मुख्यतः चारदीवारी के पास बिखरे लिफाफों व कागज़ के साथ साथ झाड़ियों को भी कटा गया और कागज़ वा सूखी झाड़ियों को जला दिया गया l प्राचार्य महोदय ने बच्चों को प्लास्टिक बैग इस्तेमाल न करने को कहा व बताया की यही प्लास्टिक अधिकतर गन्दगी के लिए ज़िम्मेदार है l